सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर और सरायकेला खरसावां ज़िलें के कुख्यात और फरार अपराधी कार्तिक मुंडा की मौत हो गयी है. कार्तिक दर्जनभर से ज्यादा मामलों में वांछित था. बताया जाता है कि उसको पकड़ने के लिए जब पुलिस पहुंची तो वहां पकड़ाया और फिर पुलिस से बचने के लिए तीसरे मंजिल से कूद गया. परिजन टीएमएच में पहुंचकर हंगामा कर रहे है और आरोप लगा रहे है कि सरायकेला खरसावां और जमशेदपुर पुलिस ने मिलकर उसको काउंटर कर दिया है.
यह भी पढ़े : बर्मामाइंस के युवक को सटाकर मारी गोली, मौत
बताया जाता है कि सोनारी स्थित बाल विहार इलाके के कुंजनगर स्थित मित्तल विहार अपार्टमेंट से उसको गिरफ्तार किया गया. उसे वक्त वह वहां परिवार के साथ रह रहा था. कार्तिक मुंडा वहां पर शरण लिए हुए था. पुलिस ने उसके पास से पिस्तौल और अन्य हथियार भी जब्त किए. कार्तिक मुंडा के वहां छिपे होने की सूचना मिलने पर सरायकेला खरसावां और जमशेदपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात को पूरे एरिया की घेराबंदी कर दी और फिर उसे फ्लैट में प्रवेश कर उसको गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कर जैसे ही पुलिस बाहर निकल रही थी कि वह फ्लैट के तीसरे मंजिल से कूद गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. उसको तत्काल टीएमएच लाया गया जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों को उसके मौत की सूचना सुबह हुई.
हालांकि ना ही जमशेदपुर पुलिस और ना ही सरायकेला खरसावां पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी और मौत के बारे में कोई जानकारी दी है. इस बीच परिजन ने एनकाउंटर की आशंका जताते हुए टीएमएच में हंगामा शुरू कर दिया है. उसके शव को अस्पताल के शीत गृह में रख दी है.