December 18, 2024 4:52 pm

अब झारखंड में नगर निकाय चुनाव की हो रही तैयारी, जानें कब तक पूरा हो जाएगा ट्रिपल टेस्ट का काम

सोशल संवाद/डेस्क : लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब झारखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारी शुरु हो गयी है. जानकारी के मुताबिक इस दिशा में जल्द ही काम शुरु कर हो जाएगा. हालांकि अंचार सहिंता होने के कारण अब तक इस दिशा काम शुरु नहीं हो पाया था. लेकिन अब इस दिशा में काम शुरु हो जाएगा.

ट्रिपल टेस्ट की जिम्मेदारी पिछड़ा आयोग को
बता दें कि झारखंड सरकार ने ट्रिपल टेस्ट कराकर ओबीसी वर्ग को आरक्षण देते हुए नगर निकाय चुनाव कराने का फैसला किया है. ट्रिपल टेस्ट की जिम्मेदारी सरकार ने पिछड़ा आयोग को सौंपी है. आयोग ने पहले ही मध्यप्रदेश जाकर सर्वे कर चुकी है. आयोग जल्द ही सरकार के पास जाकर इससे संबंधित रिपोर्ट सौंप देगी. हाईकोर्ट ने भी नगर निकाय चुनाव कराने को लेकर सरकार को निर्देश दे चुका है.

जुलाई तक पूरी हो जाएगी ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया
ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया जुलाई तक पूरी होने की उम्मीद है. इसके बाद सरकार ये तय करेगी कि चुनाव कब होंगे. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने इस मामले में पहले कह चुके हैं कि मध्य प्रदेश की तर्ज पर ही ट्रिपल टेस्ट होगा. इसके बाद सरकार को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी. वार्डों के आरक्षण में आबादी और आर्थिक व शैक्षणिक स्थिति का ध्यान रखा जायेगा. सरकार की अनुमति मिलते ही ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया 15 दिनों में पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद 48 नगर निकायों के विभिन्न वार्डों को चिह्नित कर एक रिपोर्ट दी जायेगी कि कौन सा वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित होगा.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर