February 16, 2025 10:07 am

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में नर्सिंग की छात्रा से रेप, ऑटोवाले ने दरिंदगी के बाद सड़क पर फेंका

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में नर्सिंग की छात्रा से रेप

सोशल संवाद /डेस्क :  कोलकाता की घटना पर आक्रोश अभी थमा नहीं है कि महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में नर्सिंग की छात्रा के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है। रत्नागिरी में ऑटोवाले ने नर्सिंग की छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद उसे सड़क पर फेंक दिया। पुलिस को बेहोशी की हालत में मिली छात्रा को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पीड़ित छात्रा के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, तो वहीं दूसरी तरफ इस झाटना के सामने आने के बाद रत्नागिरी में आक्रोश भड़क गया है।

यह भी पढ़े : कई काम करवाना है और जो काम शुरू हो गये हैं, उन्हें पूरा करवाना है – सरयू राय

सुनसान जगह पर दरिंदगी

अभी तक की जांच में जो तथ्य सामने आए हैं। उसके अनुसान यह घटना उस समय हुई जब छात्रा घर जाने के लिए ऑटो रिक्शा में सवार हुई। ऑटो चालक ने उसे नशीला पदार्थ मिला पानी पिलाया। इसके बाद वह उसे एक सुनसान जगह पर ले गया, उसके साथ बलात्कार किया और मौके से भाग गया। 26 अगस्त की रात पीड़िता के माता-पिता द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद इलाके में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस ऑटो के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। कोलकाता की घटना को लेकर जहां पूरे देश में प्रदर्शन हुए थे तो वहीं दूसरी महाराष्ट्र में बदलापुर की घटना पर पहले से ही राज्य सरकार विपक्ष के निशाने पर है। अब रत्नागिरी की घटना से महिला सुरक्षा के मोर्चे पर सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण