---Advertisement---

ओला ने लॉन्च किया होम बैटरी सिस्टम:AC, फ्रिज भी चला सकेंगे

By Muskan Thakur

Published :

Follow
ओला ने लॉन्च किया होम बैटरी सिस्टम:AC, फ्रिज भी चला सकेंगे

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : ओला इलेक्ट्रिक ने आज 16 अक्टूबर को अपना पहला नॉन व्हीकल प्रोडक्ट ओला शक्ति लॉन्च किया। यह एक होम बैटरी सिस्टम है, जो सोलर या ग्रिड से बिजली स्टोर करता है।इसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपए है, जिसे 999 रुपए देकर वेबसाइट या स्टोर से बुक किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी मकर संक्रांति 2026 से शुरू हो जाएगी।

ये भी पढे : 20 दिन चढ़ने के बाद चांदी में गिरावट, सोना ₹1.27 लाख के पार

पूरी तरह भारत में बनाया गया ओला शक्ति

यह ओला इलेक्ट्रिक का पहला रेसिडेंशियल बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) है। इसे पूरी तरह भारत में डिजाइन, इंजीनियर और निर्मित किया गया है। इसमें 4680 भारत सेल्स लगे हैं।यह एयर कंडीशनर, फ्रिज, इंडक्शन कुकटॉप, फार्म पंप और कम्युनिकेशन उपकरणों जैसे सामान को पावर दे सकता है। यह EV बैटरी जैसा ही है, लेकिन घरेलू उपयोग के लिए।

कीमत 29,999 रुपए से 1,59,999 के बीच

पहले 10,000 यूनिट्स के लिए इंट्रोडक्टरी प्राइस 29,999 रुपए से 1,59,999 के बीच हैं। यानी, बाद में इसकी कीमत बढ़ाई जा सकती है। ये 1.5 kWh से 9.1 kWh के बीच मिलेगा।

  • 1.5 kWh – 29,999 रुपए
  • 3 kWh – 55,999 रुपए
  • 5.2 kWh – 1,19,999 रुपए
  • 9.1 kWh – 1,59,999 रुपए

दो घंटे में फुल चार्ज, फुल लोड पर 1.5 घंटे बैकअप

यह 120V से 290V तक की वोल्टेज रेंज हैंडल करता है, जिससे वोल्टेज फ्लक्चुएशन से घर का सामान सुरक्षित रहता है। इसमें IP67 रेटेड वेदरप्रूफ बैटरी है।यानी, ये धूल, पानी और मानसून की स्थितियों को झेल सकता है। फुल चार्ज सिर्फ दो घंटे में हो जाता है और फुल लोड पर 1.5 घंटे तक बैकअप देता है।

इन्वर्टर से कैसे अलग है ओला का प्रोडक्ट?

आम इन्वर्टर बस बिजली कटने पर बैटरी की DC को AC में बदलकर घर के सामान चलाते हैं, लेकिन ओला शक्ति एक पूरा एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशन है। मतलब, ये बिजली स्टोर करने, सोलर एनर्जी को सेव करने, वोल्टेज को स्टेबल रखने और पोर्टेबल यूज के लिए सब कुछ एक साथ करता है।ओला शक्ति में बिल्ट-इन हाई कैपेसिटी बैटरी (1.5 kWh से 9.1 kWh तक) लगी होती है, जो IP67 वेदरप्रूफ है। इन्वर्टर में तो अलग से बैटरी लगानी पड़ती है, जिसमें मेंटेनेंस ज्यादा लगता है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---