सोशल संवाद/डेस्क : दीनदयाल उपाध्याय की जन्मदिन के शुभ अवसर पर नरेंद्र मोदी यूथ ब्रिगेड झारखंड के संयोजक सतीश सिंह की अगवाई में लक्ष्मी नगर छठ घाट दीनदयाल भवन टेल्को के प्रांगण में दीनदयाल उपाध्याय की विचारधारा को मानने वाले सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों का समागम आयोजित किया गया.

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी के लोकप्रिय विधायक माननीय सरयू राय जी उपस्थित हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक पप्पू राव एवम संचालन जितेंद्र सिंह जीतू ने किया नरेंद्र मोदी यूथ ब्रिगेड विगत 10 वर्षो से नरेंद्र मोदी जी के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करती आई है विधायक द्वारा कहा गया की नरेंद्र मोदी यूथ ब्रिगेड दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारो पर चलने वाला असल संगठन हे प्रदेश संयोजक द्वारा कहा गया की हम लोग दीनदयाल उपाध्याय जी के विचार धारा के लोग है.
आगामी लोकसभा चुनाव में उनके हाथों को मजबूत कर बोकारो धनबाद में भी ब्रिगेड कार्य जल्द करेगा,इस कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नेता राम नारायण शर्मा जी सुबोध श्रीवास्तव जी प्राण राय संतोष कुमार शार्दुल रामकृष्ण दुबे अभय चौबे मंटू सिंह साहिल दत्ता विक्रम सिंह मुन्ना कुमार रवि सिंह आनंद कुमार जकतार सिंह श्रवण टोनी रवि कुमार रकेश चौधरी सहित कई पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता उपस्थित हुए कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अरविंद महतो द्वारा किया गया।