[wpdts-date-time]

कल्याण परिषद् के क्षेत्रीय कमिटी सोनारी की तरफ से छठ पर्व के अवसर पर छठ श्रद्धालुओं की सेवा हेतु शिविर का आयोजन

सोशल संवाद / डेस्क : 19 नवम्बर 2023 एवं 20 नवम्बर 2023  को कल्याण परिषद् की क्षेत्रीय कमिटी सोनारी की तरफ से छठ पर्व के पावन अवसर पर छठ श्रद्धालुओं की सेवा हेतु शिविर का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय कमिटी के अध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद कुशवाहा, महासचिव श्रीनिवास कुशवाहा और कार्यकारिणी सदस्य राजमणि कुशवाहा के साथ क्षेत्रीय कमिटी सोनारी से माननीय श्री रमेश कुमार कुशवाहा तथा गुलाब प्रसाद कुशवाहा के साथ दिनेश कुमार कुशवाहा उपस्थित रहे।

इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शांति सेवा समिति सोनारी के  श्री सुधीर कुमार उर्फ (पप्पू जी ) जो की हमारे जमशेदपुर के बहुत ही मशहूर वकील हैं और सोनारी थाना के थाना प्रभारी श्री ब्रिष्णु राउत जी  व सब इंस्पेक्टर कुलदीप कुशवाहा भी केंद्रीय अध्यक्ष के साथ उपस्थित रहे। इन्ही के माध्यम से कुशवाहा कल्याण परिषद् जमशेदपुर के कुछ खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया, और मार्गदर्शन भी किया गया ।

यह भी पढ़े : मुरी रेल टेका आंदोलन में आगुवाई करने वाले रेलवे न्यायालय रांची से बेल

इस सम्मान समारोह में कमिटी के सम्मानित खिलाड़ियों के साथ उनके माता पिता भी उपस्थित थे।इस अवसर पर अन्य क्षेत्रों से भी कई पदरत कार्यकरताओं के साथ सभी क्षेत्रों के अन्य सदस्य भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और सहयोग दिए। इस प्रकार पहला संध्याकालीन अरघ सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इसके बाद रात्रि के समय रंगारंग कार्यक्रम भक्ति भाव एवं सुन्दर कांड का आयोजन हुआ।

Our channels

और पढ़ें