March 22, 2025 9:20 am

बोलानी टाउनशिप में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्रो एवं समाजिक कार्यकर्ताओ ने भूतपूर्व शिक्षक केसरी प्रसाद तिवारी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया

बोलानी टाउनशिप में शिक्षक दिवस के अवसर

सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी टाउनशिप के हनुमान मंदिर निकट डी ए भी विद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षक केसरी प्रसाद तिवारी के आवास पर जाकर  1988,2000,2003 बेंच के छात्रो ने अपने प्रिय शिक्षक को अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुए शिक्षक दिवस मनाया। इस दौरान छात्र -छात्राऐ एकत्र होकर शिक्षक महोदय के साथ बिताऐ पल को याद कर भावविभोर हुए।

यह भी पढ़े : सोना देवी विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस का आयोजन

भूतपूर्व शिक्षक केसरी प्रसाद तिवारी को छात्रो ने मिठाई खिलाई। शिक्षक के आवास पर जाने वालो में प्रमुख रूप से रोजालिन जोसेफ सोनू पासवान, अनिल पासवान, सीमा राज,सपनादास गुप्ता, नवी अहमद आदि थे। आपको बता दे कि केसरी प्रसाद तिवारी सेल संचालित डी ए भी विद्यालय से 2016 मे सेवानिवृत्त हुऐ थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने