---Advertisement---

पुनः देश की जनता ने एक बार भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है – अभय सिंह

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के बाद पुनः देश की जनता ने एक बार भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है यह एक ऐतिहासिक घड़ी है पूरे हिंदुस्तान की जनता के साथ-साथ झारखंड की जनता को भी बधाई और धन्यवाद देता हूं. झारखंड लोकसभा चुनाव में भीषण गर्मी के बावजूद एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी के श्री विद्युत वरण महतो जमशेदपुर लोकसभा से, रांची से श्री संजय सेठ जी, हजारीबाग से श्री मनीष जायसवाल जी, गिरिडीह से भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी जी , कोडरमा से श्रीमती अन्नपूर्णा देवी जी, पलामू से श्री बीडी राम जी सहित जीते हुए सारे प्रत्याशियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं

दुख है कि भारतीय जनता पार्टी पिछले 2019 का वह इतिहास को नहीं दोहरा पाई है लेकिन इस मतगणना के रिजल्ट के बाद दूनी उत्साह के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अब अपनी मंजिल को लगेंगे , क्या त्रुटी रह गई इसमें जनता के साथ हम सभी लोग प्रयास करेंगे । लोकतंत्र के चुनाव में जीत हार जनता के हाथ में होता है जनता के उद्देश्यों को अध्ययन कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी मुझे दो जगह की जिम्मेदारी मिली थी एक हजारीबाग का स्वयं जिला प्रभारी था जहां श्री मनीष जायसवाल जी 166000 से भी अधिक मत से जीते हमने उनको दूरभाष में बधाई दिया ।

साथ ही जमशेदपुर के श्री विद्युत वरण महतो को डेढ़ लाख से भी वोट से अधिक जीतने पर जमशेदपुर की जनता को बधाई देता हूं कि जमशेदपुर इतिहास में पहली बार लगातार तीसरी बार संसद भवन में पहुंचने वाले ऐतिहासिक पुरुष के रूप में श्री विद्युत वरण महतो का नाम इतिहास में अब जाना जाएगा जमशेदपुर की जनता को नमन करता हूं बहुत ही अच्छे ढंग से यहां चुनाव लड़कर के जनता ने मत दिया है विद्युत वरण महतो जी के डेढ़ लाख से भी अधिक मत जीतने पर साकची गोलचक्कर में लड्डू वितरण किया गया पटाखे, आतिशबाजी के साथ भारतीय जनता पार्टी के जीत का जयघोष का नारा लगाया लगाया गया

भारी उत्साह में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर की जश्न मनाएं और जयकारा किया और जीत के लिए एक दूसरे को मिठाई खिला करके आम रहेगी रो के बीच में विशाखा मने लोगों को लड्डू वितरण किया गया और खुशी उमंग के साथ में सब लोग ढोल नगाड़ा के साथ नाच गए

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---