November 22, 2024 3:12 pm

12 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है Oppo का जबर्दस्त लुक वाला तगड़ा फोन

सोशल संवाद/डेस्क :  ओप्पो (Oppo) अपनी A सीरीज के नए स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Oppo A3 Pro है। पिछले हफ्टे @OnLeaks ने इस फोन के रेंडर्स को लीक किया था। अब कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। लॉन्च डेट के साथ ही कंपनी ने इस फोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन का भी खुलासा कर दिया है। ओप्पो ने वीबो पोस्ट करके बताया कि ओप्पो A3 प्रो 12 अप्रैल को दोपहर 2.30 बजे लॉन्च होगा।

यह भी पढ़े : मारुति अर्टिगा को टक्कर देने वाली इस कार की 90% घट गई बिक्री

कंपनी के बताया कि यह फोन तीन कलर ऑप्शन- अज्यूर, यु जिन पाउडर (रोज) और माउंटेन ब्लू में आएगा। अज्यूर कलर ऑप्शन में कंपनी ग्लास फिनिश देने वाली है। वहीं, बाकी दोनों कलर ऑप्शन वीगन लेदर बैक के साथ आएगा। फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन 162.7 x 74.5 x 7.8 mm डाइमेंशन और 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन के फ्रंट में कंपनी सुपर थिन बेजल्स और सेंटर पंच-होल कैमरा देने वाली है। यह फोन मार्केट में ओप्पो A2 प्रो के सक्सेसर के तौर पर एंट्री कर सकता है।

कंपनी ने इस फोन को सितंबर 2023 में लॉन्च किया था। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 920 निट्स का है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर किया जा रहा है। फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 512जीबी तक के UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट दिया गया है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल