December 7, 2024 5:20 am

श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में ओरिएंटेशन डे के द्वारा नव नामांकित छात्रों का स्वागत किया गया

श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में ओरिएंटेशन डे

सोशल संवाद /आदित्यपुर : आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन मे 27 नवंबर 2024 को ओरिएंटेशन डे के द्वारा नव नामांकित छात्रों (बी . एड, डी एल.एड सत्र 2024 2026) का स्वागत किया गया । यह उत्सव छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए एक अनूठा अवसर है, जिसमें नव नामांकित छात्र अपने महाविद्यालय के संदर्भ में नई नई बातों को जानते है , साथ ही महाविद्यालय के बीएड तथा डी एल. एड के पाठ्यक्रम एवं उसके नीति नियम से परिचित होते हैं ।

यह भी पढ़े : संविधान दिवस के मौके पर सोना देवी विश्वविद्यालय में हुआ कई कार्यक्रमों का आयोजन, ली गई प्रस्तावना कि शपथ

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के अध्यक्ष सुखदेव महतो, श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्या रचना रश्मि सह सभी शिक्षक गण के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना सहित कई रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

कार्यक्रम मे सुखदेव महतो ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षार्थियो को शिक्षा और अनुशासन का महत्व सीखना चाहिए क्योंकि आपके समग्र विकास में शिक्षा और अनुशासन की भूमिका महत्त्वपूर्ण है । महाविद्यालय की प्राचार्या रचना रश्मि ने सभी विद्यार्थियों एवं उपस्थित अभिभावको का स्वागत करते हुए कहा कि इस आयोजन के द्वारा  छात्रों को अपने महाविद्यालय को जानने और समझने का अवसर प्राप्त होता है ।

इसके साथ ही महाविद्यालय के व्याख्याता विनय सिंह शांडिल्य ने सिलेबस के बारे में जानकारी दी और व्याख्याता रेखा कुमारी गोप और जयश्री सिंह ने महाविद्यालय के नीति नियम के बारे में छात्रों को बताया।मंच संचालन द्वितीय वर्ष की छात्रा स्वाति और निशु ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट