December 7, 2024 4:05 am

संविधान दिवस के मौके पर सोना देवी विश्वविद्यालय में हुआ कई कार्यक्रमों का आयोजन, ली गई प्रस्तावना कि शपथ

संविधान दिवस के मौके पर सोना देवी विश्वविद्यालय

सोशल संवाद / घाटशिला : सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला में संविधान दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों में संविधान और संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए , क्विज़, निबंध लेखन और पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रमों में आज कुलसचिव डॉ० गुलाब सिंह आज़ाद के नेतृत्व में सभी शिक्षकों और शिक्षकेतर, कर्मचारियों के साथ उपस्थित, विद्यार्थियों को संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलायी गयी । इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़े : श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में वार्षिकोत्सव का आयोजन

इससे पहले 23 नवम्बर को क्विज़ प्रतियोगिता, 24 नवम्बर को पोस्टर मेकिंग और 25 नवम्बर को निबंध लिखो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया क्विज़ प्रतियोगिता के मानव बेरा, शायंतन पोल, हिमेश कुमार, और वंश अग्रवाल की टीम विजेता रही। पोस्ट मेकिंग में मेघा दास, रानी चटर्जी और उम्मुल् खेर की टीम विजेता रही और निबंध लेखन में अंशु कुमारी और मौसमी दास को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया।

इस अवसर पर सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० जे० पी० मिश्रा , कुलसचिव डॉ० गुलाब सिंह  आज़ाद समेत सभी  शिक्षक उपस्थित थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट