---Advertisement---

झारखंडः पारा शिक्षक घेरा तोड़कर सीएम आवास के निकट पहुंचे, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / रांची:  झारखंड की राजधानी रांची में पारा शिक्षकों और पुलिस के बीच उस समय झड़प हो गई जब प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए निकले थे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। पारा शिक्षक लंबे समय से वेतन वृद्धि और सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं।

मोरहाबादी मैदान में एकत्रित हुए पारा शिक्षक

हजारों की संख्या में पारा शिक्षक रांची के मोरहाबादी मैदान से मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच कर गए थे। उनका इरादा मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का था। हालांकि, पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। मोरहाबादी मैदान से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

पुलिस और पारा शिक्षकों के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की

जैसे ही पारा शिक्षकों का जत्था मुख्यमंत्री आवास के पास पहुँचा, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान शिक्षकों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की हुई। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया।

सरकार पर अनदेखी करने का लगाया आरोप

पारा शिक्षक लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। उनकी प्रमुख मांगों में वेतनमान में बढ़ोतरी, उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा देना और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। शिक्षकों का कहना है कि उन्हें बेहद कम वेतन मिलता है और उन्हें मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रखा जाता है। शिक्षकों का आरोप है कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे।

जगह-जगह बैरिकेडिंग के बावजूद सीएम आवास पहुंचे

इससे पहले, पारा शिक्षकों के आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। मोरहाबादी मैदान से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। रास्ते में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई थी। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए मजबूरी में हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और सुरक्षाबलों की तैनाती इलाके में की गई है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version