समाचार

हावड़ा – रांची वंदे भारत एक्सप्रेस में हो रही दुर्घटनाओं पर पवन अग्रवाल ने गहरी चिंता जताई

सोशल संवाद/डेस्क : हावड़ा से टाटा होकर रांची जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस नंबर 20897 में चढ़ते और उतरते समय होने वाली दुर्घटनाओं पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के विधायक प्रतिनिधि रहे श्री पवन अग्रवाल ने गहरी चिंता व्यक्त की है . उन्होंने कहा कि इस ट्रेन की बोगी में चढ़ने और उतरने वाली सीढियां कम हैं, जिसके चलते प्लेटफार्म पर जब यह ट्रेन खड़ी होती है तो प्लेटफार्म की सतह से बोगी की ऊंचाई अधिक रह जाती है . ऐसे में उतरने और चढ़ने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत होती है. खासकर वरिष्ठ नागरिकों को तो कई बार दुर्घटना का शिकार भी होना पड़ रहा है . बावजूद इसके रेलवे अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं .

पवन अग्रवाल ने कहा कि ऐसी ही एक दुर्घटना 9 दिसंबर की शाम 7- 7:30 बजे टाटानगर स्टेशन पर हुई. 72 वर्षीय राधाकांत खंडेलवाल नामक एक व्यक्ति वंदे भारत एक्सप्रेस से कोलकाता से टाटानगर अपने परिवार के साथ शादी समारोह में भाग लेने आ रहे थे. जब वह टाटानगर के 3 नंबर प्लेटफार्म पर उतारने लगे तो सीढ़ी और प्लेटफार्म की दूरी अधिक होने के कारण उनका पैर फिसल गया और वे ट्रेन के नीचे पटरी पर जा गिरे. किसी तरह उन्हे निकाला गया . उन्हें काफी चोट लगी है और हालत गंभीर है. इससे पहले भी इस ट्रेन से आने और जाने वाले लोगों के साथ कई दुर्घटनाएं चढ़ते और उतरते समय हुई है . फिर भी रेल के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने इस तरह की घटनाओं की जांच करने की मांग की है तथा एहतियात के तौर पर शीघ्र कदम उठाने का अनुरोध किया है ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटना से बचा जा सके.उन्होंने इस संबंध में रेल मंत्री को पत्र लिखकर तथ्यों की विस्तृत जानकारी देने की बात भी कहीं .

admin
Published by
admin

Recent Posts

  • समाचार

सरकार के ऐतिहासिक निर्णय से जनता को होगा लाभ – डा. अजय

सोशल संवाद / जमशेदपुर : पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा.अजय कुमार ने…

20 hours ago
  • समाचार

अब अंधा नहीं रहा कानून! न्याय की देवी की आंखों से हट गई है पट्टी; बदल गई है न्याय की देवी की प्रतिमा

सोशल संवाद / डेस्क : भारतीय संविधान लागू होने के 75वें वर्षों के बाद न्याय…

22 hours ago
  • राजनीति

केजरीवाल के मॉडल में लोग 9 रुपये से 18 रुपये प्रति यूनिट की महंगी बिजली खरीदने को मजबूर हैं – बांसुरी स्वराज

सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट - सिद्धार्थ प्रकाश ) : दिल्ली भाजपा की…

23 hours ago