सोशल संवाद : समस्तीपुर के अमरजीत जैकर के गाने सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इसके बाद जैकर बॉलीवुड पहुंच गए हैं। वहीं, उन्हीं के जिले से हिमांशु यादव(28) भी अपने गाने से धूम मचा रहा है। हिमांशु के “लाई भी न गई , तेनी भाई भी न गई” गीत को काफी पंसद किया जा रहा है। वह पटोरी अनुमंडल के ही मोहिउद्दीननगर प्रखंड के बरमैया गांव का रहने वाला है।
हिमांशु यादव ने बताया बचपन में उसके सिर पर से पिता का साया उठ गया था। पिता भागवत राय का निधन हो गया था। उनकी माता लल्ली देवी पेशे से शिक्षिका हैं। उन्होंने ही घर संभाला। अब वह रिटायर हो चुकी हैं। इंटर करने के बाद हिमांशु ने संगीत में स्नातक किया है ।
घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए वह दिल्ली के एक निजी विद्यालय में संगीत शिक्षक के रूप में कार्य करते हैं । इसके बावजूद उन्होंने अपनी आवाज को दबने नहीं दिया। हमेशा सोशल मीडिया और यूट्यूब पर एक्टिव रहें। इससे लोग उनके गानों को काफी पसंद कर रहे हैं। हिमांशु दिल्ली में रहते हैं। जबकि, पत्नी चांदनी देवी, बेटी मान्वी गांव में घर पर रहती है।