September 25, 2023 2:23 pm
Advertisement

देश में लोग महंगाई से त्रस्त हैं, लेकिन केंद्र सरकार सत्ता के नशे में मस्त है – श्रीनिवास बी वी

Advertisement

सोशल संवाद/दिल्ली(रिपोर्ट-सिद्धार्थ) : भारतीय युवा कांग्रेस ने आज राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी के नेतृत्व में देश भर में बढ़ती मंहगाई के विरुद्ध प्रतीकात्मक तरीके से केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी जी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने “बहुत हुई महँगाई की मार”ये नारा दिया गया था, आखिर क्या हुआ इस नारे का? सिर्फ और सिर्फ झूठ की बिसात बिछाकर जनता से “अच्छे दिन आने वाले है” का केवल छल किया गया।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी जी ने कहा कि परिणाम ये है कि – पिछले 9 सालों से जनता की थाली, केवल महँगाई की आग में झुलस रही है। खान-पान की ज़रूरत की चीजों के दामों में कोई कमी नहीं आई है और जनता की कमाई पर भाजपाई लूट हावी है। महँगाई को लेकर मोदी जी के मंत्रीगण रोज नए बहाने बनाते हैं और जनता की ख़ाली होती थाली में झूठ और प्रोपेगेंडा परोसते जाते हैं, पर अब जनता जागरूक हो रही है। जनता जान चुकी है कि जानलेवा महँगाई की असली प्रायोजक केवल मोदी सरकार ही है।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी जी ने यह भी कहा कि देश में चारो तरफ महंगाई और बेरोजगारी का एक जाल बनता जा रहा है और यही मोदी सरकार का अमृतकाल है। आज महंगाई की मार से देश का हर वर्ग परेशान है, एक तरफ बेरोजगारी और दूसरी तरफ महंगाई, बस यही है मोदी सरकार की सच्चाई, मोदी जी के मार्गदर्शन में महंगाई लगातार आगे बढ़ रही है, खाने-पीने के सामानों की कीमत ज्यादा और वजन कम कर जनता की जेब पर डाका डाला जा रहा है।

Advertisement

इस दौरान प्रदर्शन में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली प्रभारी कोको पाढ़ी, राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली सह प्रभारी खुशबू शर्मा, राष्ट्रीय सचिव शिवि चौहान, सत्यवान गहलोत, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष शुभम शर्मा, समेत अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement
Our channels

और पढ़ें