---Advertisement---

भीषण गर्मी से 2 दिन और तपेंगे झारखंडवासी, जानिए कब से मिलेगी राहत

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/जमशेदपुर : झारखंड जिले से लेकर पूरे देश में इस साल भीषण गर्मी पड़ रही है. मई महिने में झुलसा देने वाली गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है. लोग दिन हो या रात पसीने से तरबतर हो रहे हैं. जहां मंगलवार को झारखंड के जिले डालटनगंज ने 47.5 डिग्री दर्ज कर मई महिने के 46 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं बुधवार को गढ़वा जिले में 48 डिग्री तापमान पहुंच गया, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. बुधवार को राज्य के 21 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार रहा. गढ़वा, पलामू, डालटनगंज भीषण उष्ण लहर (सीवियर हीटवेव) दर्ज की. जबकि राज्य की राजधानी रांची, जमशेदपुर, चतरा, गिरिडीह, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला, बोकारो एवं रामगढ़ उष्ण लहर (हीटवेव) के चपेट में रहा. मौसम विभाग रांची के पुर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. यानि झारखंड के लोगों के दो दिन और पसीने बहेंगे. 1 व 2 जून को गर्जन के साथ बारिश का अनुमान है.
जमशेदपुर का पारा 43.8 डिग्री पहुंचा
एक बार फिर लौहनगरी जमशेदपुर का पारा बुधवार को 43.8 डिग्री तक पहुंच गया. यह समान्य से 6 डिग्री ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में अप्रत्याशित 6.2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. वहीं न्यूनतम तापमान 30.3 डिग्री दर्ज की गयी, जो समान्य से 4.5 डिग्री ज्यादा है. यहां 24 घंटे में 3.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. शहर समेत कोल्हान में हुए तापमान में हुए अप्रत्याशित वृद्धि से आम जनता हल्कान है. घर हो या बाहर लोगों के पसीने खुब निकल रहे हैं. मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिनों के भीतर तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.

1 जून से मिल सकती है राहत

रांची मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गर्मी से झारखंड में तप रहे लोगों को 1 जून से राहत मिल सकती है। यह सिलसिला 2 जून को भी जारी रह सकता है। बारिश के साथ-साथ में मेघ गर्जन तथा वज्रपात भी होने की संभावना है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---