February 8, 2025 6:01 pm

आदिवासी कुड़मी समाज के लोगों ने चांडिल थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा ,न्याय की लगाई गुहार

आदिवासी कुड़मी समाज के लोगों ने चांडिल थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा ,न्याय की लगाई गुहार

सोशल संवाद / चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित गांगोडीह फुटवाल मैदान में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के दिन जन सभा को संबोधित करते हुए, ईचागढ़ दक्षिणी भाग-2 के जिला परिषद सदस्य ज्योति लाल मांझी द्वारा हमारे संपूर्ण कुड़मी समाज को ‘वेश्या और नाचनी’ कहकर गाली देकर संबोधित किया ,जिसके विरोध में आज आदिवासी कुड़मी समाज के लोगो ने न्याय को लेकर चांडिल थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा ।साथ ही इस तरह समाज को अभद्र तरीक़े से संबोधन करने का विरोध जताया ।इसके अलावा यह भी कहा कि वह समाज के लोगो के सामने माफी मांगे नही तो उच्च न्यायलय में शरण लेने पर मजबूर होंगे ।

यह भी पढ़े : झारखंड मंत्रालय के नेपाल हाउस में लगी आग, फाइलों का हुआ नुकसान

मौक़े पर मनोज कुमार ने कहा 9 अगस्त 2024 शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस का एक सम्मेलन गांगोडीह मैदान, चांडिल में आयोजित हुआ था। कार्यक्रम में हजारों लोग उपस्थित थे। उस मंच से भाषण देते हुए ज्योतिलाल मांझी जो ईचागढ़ दक्षिणी भाग-2 के जिला परिषद सदस्य हैं, उन्होंने हमारे पूरे कुडमी (महतो) समाज को ‘वेश्या तथा नाचनी’ कह कर गाली दिया है। इससे हमारा पूरा कुड़मी (महतो) समाज अत्यंत दुखी तथा मर्माहत् है। इस तरह का अपमानजनक गाली शब्द का प्रयोग लोकशांति भंग करने तथा अपमान करने के लिए किया है। इस अपमानजनक भाषण को लाखों लोगों ने सोशल मीडिया में देखा है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण