सोशल संवाद / डेस्क : सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला के सभागार में आज नशा मुक्ति हेतु प्रतिज्ञा सत्र का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर जेपी मिश्रा कुल सचिव डॉक्टर गुलाब सिंह आजाद तथा परीक्षा नियंत्रक कमलेश सिंह उपस्थित थे.
यह भी पढ़े : रांची में चार और फ्लाईओवर की तैयारी शुरू, एलाइमेंट किया गया तैयार
विश्वविद्यालय के अधिकारियों की उपस्थिति में सभी अधिकारियों शैक्षिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति हेतु शपथ ग्रहण किया. कुल सचिव डॉक्टर गुलाब सिंह आजाद ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भविष्य में भी कभी भूल से भी किसी भी प्रकार का नशा न करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि वह दृढ संकल्प लें कि वह कभी भी नशा नहीं करेंगे तथा समाज के अन्य लोगों को भी नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे.
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के एनएसएस ईकाई प्रमुख डॉ शिव चंद्र झा एवं एनएसएस इकाई से जुड़े सदस्य भी उपस्थित थे. इन्होंने संकल्प लिया कि इसके साथ ही वे अपने विश्वविद्यालय परिसर को हमेंशा नशा जैसे बुराई से बचाकर रखेंगे.