सोशल संवाद/डेस्क/PM Modi Gift to Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने झारखंड और बिहार को बड़ी सौगात दी है। बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट रेल लाइन को डबल करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने मिजोरम को दी रेल सौगात, उत्तर-पूर्व में विकास की नई गाथा
PM Modi Gift to Jharkhand: 177 किमी रेल परियोजना से सीधा कनेक्शन
यह 177 किलोमीटर लंबी परियोजना 3169 करोड़ रुपये की लागत से पूरी होगी। इसके बाद बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर को पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट स्थित शक्तिपीठ से सीधा रेल कनेक्शन मिलेगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से 441 गांव और करीब 29 लाख की आबादी को सीधा लाभ होगा। खासकर बांका, गोड्डा और दुमका जिलों के लोग इससे सबसे ज्यादा फायदा उठाएंगे।
पर्यटन और आस्था से जुड़े स्थलों तक आसान पहुंच
पर्यटन और आस्था से जुड़े इस रूट से देशभर से श्रद्धालुओं को देवघर और तारापीठ पहुंचना आसान होगा। वहीं, डबल लाइन बनने से ट्रेनों की भीड़ भी कम होगी और यात्रा सुविधाजनक बनेगी। यह परियोजना पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है। इससे रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
माल ढुलाई और पर्यावरण संरक्षण में बढ़ेगी भूमिका
माल ढुलाई के लिहाज से भी यह रूट बेहद अहम है। कोयला, सीमेंट, खाद और ईंट-पत्थर जैसी वस्तुओं का परिवहन आसान होगा। सरकार का अनुमान है कि आने वाले समय में इस रूट पर 15 मिलियन टन माल प्रति वर्ष की ढुलाई हो सकेगी। पर्यावरण की दृष्टि से भी यह प्रोजेक्ट महत्वपूर्ण है। इसके बन जाने से हर साल 5 करोड़ लीटर तेल की बचत होगी और 24 करोड़ किलो कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। यह कमी 1 करोड़ पेड़ लगाने के बराबर मानी जा रही है।








