सोशल संवाद/डेस्क : राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर एक ‘भविष्यवाणी’ की है। पीएम मोदी ने इसके सही साबित होने का भरोसा जताते हुए कहा कि राजस्थान में फिर कभी अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी। पीएम ने कहा, ‘राजस्थान के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है- गहलोत जी, कोनी मिले वोट जी।’
पीएम मोदी ने बुधवार को राजस्थान के डूंगरपुर में जनसभा को संबोधित किया। सागवाड़ा में आयोजित विशाल जनसभा में उन्होंने अशोक गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था और पेपर लीक को लेकर कई आरोप लगाए। पीएम मोदी ने लगे हाथ गहलोत पर भविष्यवाणी भी कर डाली। उन्होंने कहा कि फिर कभी राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार नहीं बन पाएगी। पीएम ने कहा कि मावजी महाराज की धरती की भविष्यवाणी 100 फीसदी सटीक होती है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘इस धरती को सटीक भविष्यवाणी के लिए मावजी महराज का आशीर्वाद मिला है। यह भूमि मावजी के तपस्या की भूमि है। यहां की भविष्यवाणी 100 फीसदी सच निकलती है। मैं मावजी महराज को प्रणाम करते हुए एक भविष्यवाणी करने की हिम्मत कर रहा हूं। मेरी नहीं है, इस पवित्र धरती की ताकत है कि मेरे मन में विचार आया है, इसलिए हिम्मत कर रहा हूं। पूरे राजस्थान के लोग लिखकर रख लें, इस बार तो नहीं, अब राजस्थान में कभी भी अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी। ये मावजी महाराज की धरती से बोले गए शब्द हैं।