---Advertisement---

PM Modi: कांग्रेस बिहारियों का अपमान करने वालों को दे रही मंच, आरजेडी पर भी हमला

By Aditi Pandey

Published :

Follow
PM Modi roars at Congress and attacks RJD

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक 6 दिन पहले, PM Narendra Modi छपरा पहुंचे, जहां उन्होंने एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें: Bihar में Rahul बोले-वोट के लिए नाच सकते हैं मोदी, कहा- ट्रंप से डरकर ऑपरेशन सिंदूर रोका

सभा में पीएम मोदी ने कहा “नरेंद्र और नीतीश आपके सपनों को पूरा करने में जुटे हैं।” उन्होंने कहा कि वे भी पूर्वांचल से सांसद हैं और भोजपुरी से गहरा जुड़ाव रखते हैं। मोदी बोले “बनारसी बोलत-बोलत हमरा के भोजपुरी में कौनो दिक्कत ना होला, अब त सब समझ में आ जाला।” पीएम ने कहा कि जब वे भोजपुरी भाषा का सम्मान देश और दुनिया में देखते हैं तो गर्व महसूस करते हैं।

कांग्रेस पर तीखा हमला

पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा “कांग्रेस बिहारियों का अपमान करने वालों को मंच पर बुला रही है।” मोदी ने कहा कि तेलंगाना और कर्नाटक में कांग्रेस के नेता बिहारियों को गालियां देते हैं, जबकि तमिलनाडु में डीएमके के नेता उन्हें प्रताड़ित करते हैं।

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने इस बार सारी हदें पार कर दी हैं। उन्होंने कहा “कांग्रेस जानबूझकर बिहारियों का अपमान करने वालों को प्रचार के लिए बुला रही है ताकि आरजेडी को नुकसान हो।” मोदी ने इसे कांग्रेस और आरजेडी के बीच बढ़ती दरार का सबूत बताया।

मोदी ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने खुले मंच से कहा था कि बिहार के लोगों को राज्य में नहीं घुसने देंगे, और उस वक्त गांधी परिवार की एक बेटी मंच पर मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा। मोदी बोले “यह बिहार और बिहारियों के अपमान का सबसे बड़ा प्रमाण है।”

मढ़ौरा चीनी मिल और विकास का वादा

पीएम ने मढ़ौरा चीनी मिल का जिक्र करते हुए कहा कि जंगलराज के दौरान ही मिल बंद कर दी गई, जबकि वहां की मॉर्टन चॉकलेट कभी पूरे देश में मशहूर थी। उन्होंने कहा “एनडीए सरकार मढ़ौरा की औद्योगिक पहचान को फिर से लौटाएगी।” साथ ही कांग्रेस-राजद के घोषणा पत्र पर हमला करते हुए कहा “इनका घोषणा पत्र नहीं, बल्कि रेट लिस्ट है।”

मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस के नेताओं को राम मंदिर के निर्माण से दिक्कत है। उन्होंने कहा “ये लोग विदेश घूम सकते हैं, लेकिन अयोध्या में बने राम मंदिर नहीं जाते। जो आस्था का सम्मान नहीं करता, वो विकास भी नहीं कर सकता।”

मोदी ने कहा कि दो दशक पहले बिहार में डर और दहशत का माहौल था, लेकिन आज एनडीए की सरकार में लोग शांति और खुशहाली महसूस कर रहे हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---