November 21, 2024 7:41 pm

BRICS बिजनेस फोरम में बोले पीएम मोदी – दुनिया के विकास का इंजन बनेगा भारत

सोशल संवाद/डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका आए हैं। यहां उन्होंने जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग में अपना संबोधन दिया। पीएम मोदी ने भारत की उपलब्धियों ब्रिक्स सम्मेलन में गिनाया है। पीएम ने भारत स्टार्टअप इकोसिस्टम पर लोगों का ध्यान केंद्रित करते हुए काहा कि भारत के पास दुनिया की तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र है, इसके अलावा देश में 100 से भी ज्यादा यूनिकॉर्न मौजूद हैं। ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले सालों में भारत दुनिया की वृद्धि का इंजन बनेगा।

दक्षिण अफ्रीका की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर मंगलवार को यहां पहुंचे मोदी का दक्षिण अफ्रीका के उप-राष्ट्रपति पाउल माशातिले ने वाटरक्लूफ एयर फोर्स बेस पर  स्वागत किया जहां उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “कुछ देर पहले जोहानिसबर्ग पहुंचा। अगले कुछ दिन में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान वैश्विक नेताओं के साथ बातचीत और बैठकों को लेकर आशान्वित हूं।”

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के निमंत्रण पर मोदी 22 से 24 अगस्त तक इस देश की यात्रा पर हैं। अफ्रीका 2019 के बाद ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के पहले प्रत्यक्ष सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ‘एक्स’  पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के वाटरक्लूफ एयर फोर्स बेस पहुंचे। दक्षिण अफ्रीका के उप-राष्ट्रपति पी माशातिले ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।”

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल