---Advertisement---

PM मोदी ने इलॉन मस्क से फोन पर की बातचीत:बोले- हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में पार्टनरशिप को लेकर चर्चा की

By Riya Kumari

Published :

Follow
PM Modi spoke to Elon Musk over the phone

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार (18 अप्रैल) को टेस्ला के CEO इलॉन मस्क से फोन पर बात की है। दोनों के बीच टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन के क्षेत्रों यानी एरियाज में कॉलेबोरेशन की अपार संभावनाओं पर चर्चा हुई।इस बात की जानकारी PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर दी। PM मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने इलॉन मस्क से मुलाकात भी की थी।

यह भी पढ़े : नड्डा की जगह कौन, शाह के घर हुई अहम बैठक:एक हफ्ते में हो सकता है फैसला; भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए 8 दावेदार

PM मोदी ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘इलॉन मस्क से बात की है और कई मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें इस साल की शुरुआत में वॉशिंगटन डीसी में हमारी मीटिंग के दौरान शामिल किए गए विषय भी शामिल थे। हमने टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।’

टेस्ला के अधिकारी अप्रैल में भारत आएंगे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला के भारत में एंट्री की संभावनाओं के बीच कंपनी के अधिकारी अप्रैल में भारत आ रहें है। टेस्ला के अधिकारी अप्रैल में भारत आएंगे। यहां वे कंपनी के संचालन से जुड़े मुद्दों पर प्राइम मिनिस्टर ऑफिस (PMO), मिनिस्ट्री ऑफ हेवी इंडस्ट्री, मिनिस्ट्री ऑफ ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज (MoRTH) और मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों से मिलेंगे।

टेस्ला महाराष्ट्र के चाकन, संभाजी नगर और गुजरात को अपने मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने के लिए सबसे पसंदीदा जगह के रूप में चुना है। प्रोडक्शन फैसिलिटी बनाने के लिए कंपनी यहां शुरुआती दौर में 3 से 5 बिलियन डॉलर (करीब- 2.7 से 4.3 लाख करोड़ रुपए) निवेश करेगी।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---