March 16, 2025 3:53 pm

गरीबी बनी थी इलाज में बाधा, समाजसेवी गौरांग दत्ता ने थामा मासूम का हाथ, मिला नया जीवन

गरीबी बनी थी इलाज में बाधा, समाजसेवी गौरांग दत्ता ने थामा हाथ

सोशल संवाद / कुकड़ू प्रखंड ( रिपोर्ट – आकाश पोद्दार ): ओड़िया पंचायत के दुलमी महुआ टोला निवासी रहीन महुआ का तीन वर्षीय पुत्र राज महुआ किडनी में सूजन की गंभीर समस्या से जूझ रहा था। आर्थिक तंगी के कारण परिवार उसका इलाज कराने में असमर्थ था, जिससे माता-पिता बेहद चिंतित और परेशान थे।

यह भी पढ़े : ओवरब्रिज का जल्द निर्माण करवाए , जनता को दिग्भ्रमित नहीं करे रेलवे अधिकारी – डॉ परितोष

जैसे ही यह खबर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि एवं समाजसेवी गौरांग दत्ता को मिली, उन्होंने बिना समय गंवाए इस मामले में हस्तक्षेप किया। उनकी पहल पर बच्चे को आयुष्मान भारत योजना के तहत रांची स्थित रानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने तत्परता दिखाते हुए सफल सर्जरी की।

गौरांग दत्ता: जरूरतमंदों के लिए उम्मीद की किरण

गौरांग दत्ता सिर्फ एक समाजसेवी नहीं, बल्कि जरूरतमंदों के लिए एक मजबूत सहारा हैं। वह हमेशा लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाते रहते हैं और  सैकड़ों ऐसे केस सुलझा चुके हैं। आज उनकी सक्रियता और संवेदनशीलता की वजह से ही मासूम राज महुआ को नया जीवन मिल पाया।

बच्चे के परिवार ने गौरांग दत्ता और सरकार की स्वास्थ्य योजना का आभार जताया। यह घटना आयुष्मान योजना के महत्व को दर्शाती है, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने