सोशल संवाद/ डेस्क; राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 जून को दो दिवसीय देवघर दौरे पर आने वाली हैं। इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं 11 जून को राष्ट्रपति बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 11 जून को देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने आ रही हैं। कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व राष्ट्रपति बैद्यनाथ धाम में बाबा के दर्शन करेंगी। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारी शुरू कर दी गयी है। एयरपोर्ट से लेकर मंदिर परिसर तक राष्ट्रपति की सुरक्षा में पुलिस कर्मी तैनात किये जायेंगे।
इस दौरान मंदिर परिसर में लगे अस्थायी टेंट को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. फिलहाल, संध्या मंदिर से लेकर बगलामुखी मंदिर तक के टेंट को हटाया जा चुका है। इसके अलावा जहां-तहां लटक रहे बिजली के तार, एसी की फिटिंग, पेयजल व्यवस्था और मंदिर की सजावट को दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये हैं।
इधर, राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए मंदिर परिसर में एक विशेष चेंजिंग रूम और अन्य जरूरी सुविधाएं तैयार करने की तैयारी है। बाबा मंदिर को सजाने के लिए फूलों और आकर्षक रोशनी का इंतजाम किया जायेगा. मंदिर में कारपेट बिछाने के लिए भी नये कारपेट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।