---Advertisement---

पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने दूसरी बार अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन

By Aditi Pandey

Published :

Follow
president filed his nomination पूर्वी सिंहभूम

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के वर्तमान अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने दूसरी बार अध्यक्ष पद हेतु अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने 5 सेट में नामांकन जमा किया, जिनमें प्रस्तावक एवं अनुमोदक के रूप में समाज के कई प्रमुख पदाधिकारी थे इनमें संरक्षक रामकृष्ण चौधरी (बीजू बाबू), संरक्षक दीपक भालोटिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल, प्रांतीय संगठन महामंत्री सुरेश सोंथालिया, माहेश्वरी समाज से कमल किशोर लड्ढा, ब्राह्मण समाज के प्रकाश जोशी, खंडेलवाल समाज की मंजू खंडेलवाल, नाई समाज से हरिओम सरोज तथा नारी शक्ति से संगीता शर्मा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: एआईसीसी मीडिया टैलेंट हंट से जुड़ने के लिए आह्वान की गई –  अख्तर अली एवं परविंदर सिंह

अपने वक्तव्य में मुकेश मित्तल ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, किंतु कुछ “सोशल नक्सल” तत्व संस्था में भ्रम फैलाने और समाज को विभाजित करने का प्रयास करते हैं। ऐसे तत्वों का वह निरंतर विरोध करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में समाज की एकता बनाए रखना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी।

नामांकन प्रक्रिया में सभी उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। सभी नामांकन निर्धारित नियमों के अनुसार पूर्ण पारदर्शिता के साथ स्वीकार किए गए।अध्यक्ष पद का यह महत्वपूर्ण चुनाव 14 दिसंबर 2025 को आयोजित होगा। खंडेलवाल, अग्रवाल, माहेश्वरी, ब्राह्मण, ओसवाल जैन तथा नाई समुदायों के पुरुष और महिला सदस्य मतदान करने के पात्र होंगे। यह चुनाव संगठन की मजबूती, एकता और आगामी वर्षों की कार्ययोजना तय करेगा चुनाव समिति ने आश्वासन दिया कि पूरी चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और अनुशासित ढंग से संपन्न कराई जाएगी।

मुकेश मित्तल के नामांकन के अवसर पर अनेक समाजसेवी और पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से
दीपक भालोटिया, नंद किशोर अग्रवाल, प्रदीप कुमार मिश्रा, श्रवण देबुका़, सुनील सोनथालिया, पवन अग्रवाल (पप्पी), आकाश शाह, मनोज चेतानी, लाला मूंका, अंकुश जवानपुरिया, महेश छापोलिया, आनंद चौधरी, विमल चौधरी, श्याम सुंदर अग्रवाल, विजय गोयल, अमित सरायवाला, अधिवक्ता सुशील शर्मा, संजय शर्मा, अंकित मोदी, कैलाश केवाल्का, विमल हरुपका, संतोष अग्रवाल, सरत अग्रवाल, रतन सहेरिया, विनोद अग्रवाल, संगीता शर्मा, स्वाति अग्रवाल, राखी शर्मा, रश्मि केवाल्का आदि शामिल थे।

पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने सभी सदस्यों से अधिकाधिक संख्या में मतदान कर समाज के लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने और एक प्रगतिशील एवं सुदृढ़ संगठन के निर्माण में योगदान देने की अपील की है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---