सोशल संवाद / जमशेदपुर : ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन की एक संवाददाता सम्मेलन आज सर्किट हाउस, बिष्टुपुर में संस्था के अध्यक्ष रमेश हांसदा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि संस्था एक बार फिर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं सिनेमा के माध्यम से संताली समाज के सृजनात्मक पक्ष को सामने लाने के लिए सक्रिय हो गई है।
यह भी पढ़े : एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग की छत गिरी, मचीं अफरा-तफरी
रमेश हांसदा ने जानकारी दी कि इस वर्ष ओल चिकी लिपि के सौ वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। साथ ही, 30 जून को मनाए जाने वाले सिद्धू-कान्हू संथाल हूल दिवस की पूर्व संध्या पर, दिनांक 28 जून 2025 को स्थानीय माइकल जॉन सभागार, बिष्टुपुर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इस विशेष अवसर पर रमेश हांसदा द्वारा लिखित एक महत्वपूर्ण पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा, जो संताली सिनेमा के इतिहास पर आधारित है। यह पुस्तक दशरथ हांसदा के योगदान को आधार बनाते हुए संताली सिनेमा की यात्रा को तीन भाषाओं—संताली (ओल चिकी), हिंदी और अंग्रेज़ी—में प्रस्तुत करती है।
समारोह में ओल चिकी लिपि के संवर्द्धन और संताली सिनेमा के विकास में योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही, आदिवासी मुद्दों को प्रमुखता से उठाने वाले मीडिया कर्मियों को भी सम्मान देने का निर्णय संगठन द्वारा लिया गया है।
इस आयोजन में संताली सिनेमा के कई निर्माता, निर्देशक, अभिनेता एवं तकनीकी विशेषज्ञों की उपस्थिति सुनिश्चित है। साथ ही, संताली साहित्य के कई वरिष्ठ और प्रतिष्ठित लेखकों का भी इसमें सहभाग अपेक्षित है। संवाददाता सम्मेलन में संस्था के पदाधिकारी भूआ हांसदा, गंगा रानी थापा एवं दिनेश हांसदा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।