सोशल संवाद/ डेस्क : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम एक बार फिर से तब हरकंप मैच गया जब सुबह लगभग 9 बजे मेडिसिन विभाग की बी ब्लॉक बिल्डिंग की छत अचानक टूट कर गिर गयी। हादसे के वक्त यह बिल्डिंग पूरी तरह खाली थी, जिससे किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई।
छत गिरने की तेज आवाज सुनते ही बगल के ब्लड बैंक में काम कर रहे कर्मचारी डर के मारे बाहर निकल आये. कर्मचारियों ने बताया कि वे नियमित कार्य कर रहे थे, तभी अचानक तेज धमाके जैसी आवाज सुनायी दी और धुएं जैसा गुब्बार उठता दिखायी दिया. घटना की जानकारी तुरंत अस्पताल के अधीक्षक डॉ.आरके मांधन और उपाधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी को दी गयी।
ज्ञात हो कि कुछ सप्ताह पहले भी इसी भवन के तीसरे तल्ले की छत गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी थी. इसके बाद प्रशासन ने इस जर्जर भवन को खाली कराने का निर्णय लिया था. मेडिसिन विभाग को नयी बिल्डिंग में शिफ्ट किया जा रहा है और पुरानी बिल्डिंग को पूरी तरह खाली कराने की प्रक्रिया चल रही है।