सोशल संवाद/डेस्क : केरला पब्लिक स्कूल गम्हरिया के प्रांगण में ‘प्राइमरी डे ‘का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एलकेजी से लेकर स्टैंडर्ड वन तक के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस कार्यक्रम में पूर्व रोटरी क्लब की अध्यक्षा केटी गब्बा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। विशिष्ट अतिथि की भूमिका में केरला पब्लिक स्कूल ट्रस्ट की चेयरपर्सन मनोरमा नायर रहीं । मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के साथ विद्यालय के निदेशक श्री शरद चंद्रन एकेडमिक निदेशक लक्ष्मी शरण चंद्रन ,प्रधानाध्यापिका श्रीमती रश्मि सिन्हा ,उप प्रधानाध्यापिका रश्मि ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

इन नन्हे मुन्ने बच्चों ने कविता नाटक और नृत्य के द्वारा पूरे कार्यक्रम के दौरान सबका मन मोह लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एल केजी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक ‘मैया मोरी’ और यूकेजी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक बाल गणेश रहा। पहली कक्षा के बच्चों ने नारी शक्ति पर आधारित नाटक किया ।
मुख्य अतिथि के रूप मौजूद अपने अभिभाषण में कहा कि इन नन्हे मुन्हों की प्रस्तुति देखकर एक बार मैं भी अपने बचपन की यादों में खो गई थी। उन्होंने उनके अभिनय को साराहा तथा कहा कि विद्यालय ही वह मंच है । जहां बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान होता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उप प्रधानाध्यापिका तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं क भरपूर योगदान रहा।