सोशल संवाद / डेस्क : आज महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर सभी को बधाई देते होए कहा कि नारी सशक्ति को नमन हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए काम किया है , जो हमारी योजना और कार्यक्रम में झलकता है . आज , जैसे की वादा किया गया था , मेरी सोशल मीडिया को उन महिलाओ की और से संभाला जाएगा,जो विभिन्न क्षेत्रो में अपनी पहचान बना रही है “
२०२० में भी महिलाओ ने संभाला था पीएम का अकाउंट
आपको बता दे यह पहली बार नही है जब महिला प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट संभालेगी २०२० में भी अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भी पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट को सात सफल महिलाओ की और से संचालित किया गया था, जिसमे उन्हें दुसरो को प्रेरित करने के लिए एक मंच दिया गया इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की.