December 27, 2024 5:30 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाटा-पटना समेत 6 वंदे भारत ट्रेन को किया समर्पित, कई योजनाओं को दिखायी ऑनलाइन हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाटा-पटना समेत 6 वंदे भारत ट्रेन को किया समर्पित

सोशल संवाद / जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बारिश के कारण 6 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी ऑनलाइन दिखायी गयी. रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उन्होंने इन सारी ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी. टाटानगर स्टेशन पर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो, रांची के सांसद संजय सेठ, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन, विधायक सरयू राय समेत अन्य लोग मौजूद थे. वहीं, कई सारी विकास योजनाओं को हरी झंडी दिखायी गयी.

यह भी पढ़े : वंदे भारत का उदघाटन तो ठीक लेकिन रेल हादसे रोकने में विफल है मोदी सरकार – डॉ. अजय कुमार

पीएम मोदी ने यहां ऑनलाइन टाटानगर- पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, ब्रह्मपुर -टाटानगर वंदे भारत, राउरकेला – हावड़ा, देवघर – वाराणसी, भागलपुर – हावड़ा और गया हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायी. इस मौके पर उन्होंने झारखंड के मधुपुर बाइपास का शिलान्यास किया. उसी तरह हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो, कुरकुरा कानारोवां दोहरीकरण, बंडामुंडा रांची दोहरीकरण परियोजना को हरी झंडी दिखायी. इसके अलावा 4 अंडरपास योजनाओं को भी पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखायी. उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि वे झारखंड जैसी वीरों की धरती को रेलवे से कनेक्टिविटी को जोड़ने में अपनी भूमिका निभाये हुए है.

उन्होंने कहा कि वे चाहते है कि विकसित झारखंड बने और इस दिशा में केंद्र सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि वे चाहते है कि यहां एयर और रेलवे कनेक्टिविटी की व्यवस्था की जाये. इस दिशा में वे काम कर रहे है और आने वाले दिनों में झारखंड को और मजबूत बनायेंगे.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर