सोशल संवाद/डेस्क : राजनगर प्रखंड के गोपीनाथपुर जनवितरण प्रणाली दुकानदार प्रदीप साहू(अनुज्ञप्ति संख्या 02/2006)के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग को लेकर बादाम तलिया और गोपीनाथ गाँव के लाभुक पहले जिला आपूर्ति पदाधिकारी फिर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के समक्ष पहुँचे।और जनवितरण प्रणाली दुकानदार प्रदीप साहू के खिलाफ जल्द कारवाई करने की मांग की।

Read more : शक्ल इंसानों जैसी और पैर ऑस्ट्रिच जैसी, पांव में होती हैं सिर्फ 2 उंगलियां…
लाभुकों ने कहा प्रदीप साहू द्वारा प्रति माह राशन में कटौती की जाती है।और यदि लाभुक कुछ कहते है तो उन्हें डांट फटकार किया जाता है।लाभुकों ने यह भी कहा कि इससे पहले भी दो बार राशन कटौती की शिकायत पर प्रदीप साहू पर कारवाई की गई थी।इसके बावजूद सुधार नही हो पाया। इस बार ग्रामीणों ने प्रदीप साहू को बर्खास्त करने की माँग रखी है।और कहा बादाम तलिया गाँव के लाभुकों को अन्य राशन डीलर के साथ टैग किया जाय। हमें अब प्रदीप साहू से राशन नही चाहिय।
बता दें कि गोपीनाथपुर जनवितरण प्रणाली दुकानदार प्रदीप साहू के विरोध में ग्रामीणों ने 16 सितंबर को जिला आपूर्ति पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था।लेकिन अब तक कोई कारवाई ना होता देख, फिर एकबार बादामतलिया और गोपीनाथपुर के ग्रामीण जिला आपूर्ति पदाधिकारी से मिले।वहीं सरायकेला से लौटने के बाद प्रखंड आपूर्ति सह प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिल कर जल्द कारवाई की मांग की।एवं कहा : हम सब ग्रामीण सह लाभुकों की मांग है प्रदीप साहू राशन डीलर के ऊपर कारवाई हो।अन्यथा हम इस महीने का राशन नही उठाएंगे।