November 26, 2024 10:02 pm

झारखंड में VVIP के लिए 17 बुलेट प्रूफ इनोवा, SP रैंक के लिए  20 स्कार्पियो की खरीदारी

झारखंड में VVIP के लिए 17 बुलेट प्रूफ इनोवा (1)

सोशल संवाद / डेस्क : झारखंड सरकार ने वीवीआईपी सुरक्षा के लिए 17 बुलेट प्रूफ इनोवा गाड़ियों की खरीदारी की है। जिनमें से 5 गाड़ियां पहले ही रांची पहुंच चुकी हैं। जल्द ही इन गाड़ियों की डिलीवरी राज्य पुलिस को होगी। वर्तमान में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के काफिले में एक-एक बुलेट प्रूफ गाड़ी है। लेकिन अब राज्यपाल और मुख्यमंत्री के लिए रिजर्व में भी एक-एक बुलेट प्रूफ गाड़ी रखी जाएगी। इसके अलावा राज्य में जेड प्लस सुरक्षा श्रेणी से आच्छादित वीवीआईपी को भी बुलेट प्रूफ वाहन दिए जाएंगे। साथ ही राज्य के अलग-अलग जिलों के एसपी रैंक के अधिकारियों के लिए भी 20 स्कार्पियो की खरीदारी की गई है।

यह भी पढ़े : जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की सिरकोविक के आने से उम्मीद बढ़ी

सरकार ने इसी उद्देश्य से कुल 17 वाहनों को अहमदाबाद में बुलेटप्रूफ बनाने का काम सौंपा है। बुलेट प्रूफ वाहनों की सुरक्षा जांच भी राज्य पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने की है। जिसमें सुरक्षा प्रबंधन को अनुकूल पाया गया है। इसके अलावा राज्य के जिलों के एसपी रैंक के अधिकारियों के लिए भी 20 स्कार्पियो की खरीदारी की गई है। केंद्र गृह मंत्रालय के द्वारा एसआरआई जिलों की लिस्ट से कई जिलों को हटा दिया गया है। ऐसे में इन जिलों में भी एसपी रैंक के अधिकारी को उनकी उपयोगिता के अनुसार नई स्कॉर्पियो दी जाएगी।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल