---Advertisement---

राहुल गांधी रायबरेली में कहा- हाइड्रोजन बम आएगा तो सब साफ हो जाएगा

By Muskan Thakur

Published :

Follow
राहुल गांधी रायबरेली में कहा

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : रायबरेली में गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- हम गारंटी करके वोट चोरी के सबूत देने वाले हैं। हम और डायनामिक एक्सप्लोसिव (विस्फोटक) सबूत देंगे। भाजपा के लोग इरिटेट हो रहे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि इरिटेट मत होइए। क्योंकि, हाइड्रोजन बम आएगा तो सब साफ हो जाएगा।

ये भी पढ़े : भाजपा हर चुनाव में नया प्रत्याशी देने के परंपरा कायम रखेगी या लगाएगी पुराने दांव

उन्होंने कहा-

पूरे देश में वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा चल रहा है। यह आग जैसा फैल रहा है। ये सच्चाई है। वोट चोरी करके सरकारें बन रही हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा के इलेक्शन में वोट चोरी हुई है। हमने कर्नाटक सेंट्रल का ब्लैक एंड व्हाइट सबूत दिया।

राहुल गांधी दो दिवसीय रायबरेली दौरे में बुधवार को आए थे। यहां उन्होंने दिशा (जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति) की बैठक के बाद मीडिया से बात की।

राहुल गांधी के बगल में बैठे मंत्री दिनेश प्रताप

मीटिंग में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप राहुल गांधी के बगल में बैठे नजर आए। दिनेश प्रताप वही मंत्री हैं, जिन्होंने बुधवार को राहुल गांधी के दौरे का विरोध किया था। वह राहुल के रास्ते पर बैठ गए थे, जिस वजह से कुछ देर के लिए काफिले को रोक दिया गया था।

सपा से निष्कासित विधायक ने किया राहुल की बैठक का बहिष्कार

राहुल गांधी की इसी बैठक का विधायक मनोज पांडेय ने बहिष्कार कर दिया। ‘दिशा’ बैठक में उन्होंने पीएम मोदी की मां को गाली देने वाले मामले में निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की। राहुल ने इसका समर्थन नहीं किया। इसके बाद मनोज पांडेय बैठक बीच में छोड़कर बाहर आ गए।

उन्होंने कहा- राहुल गांधी का रवैया बहुत अड़ियल है। देश के पीएम की मां को बिहार में उनके मंच से गाली दी गई। ये देश की मांओं का अपमान है। मनोज पांडेय रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक हैं। सपा ने हाल ही में उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया।

इससे पहले, सरेनी से सपा विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह और उनकी ब्लाक प्रमुख बहू शिवानी सिंह बैठक से वापस चली गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ने पहले इनवाइट किया, लेकिन जब वह पहुंचे तो गाड़ी को अंदर नहीं जाने दिया गया।

जनता दरबार में 1000 लोगों से मिले

राहुल गांधी ने सुबह NTPC गेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाया। 1000 लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान एक दिव्यांग भाई की पीठ पर लदकर राहुल से मिलने पहुंचा। उसने सांसद से ट्राइसाइकिल मांगी।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---