September 14, 2024 9:38 am

तेलंगाना में बोले राहुल गांधी – कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को प्रति माह चार हजार रु का फायदा होगा 

सोशल संवाद/दिल्ली (रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ) :  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को तेलंगाना के अंबतपल्ली गांव में महिला सदासु को संबोधित किया। महिलाओं की उमड़ी भारी भीड़ के बीच राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में मुख्यमंत्री केसीआर की लूट से सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं हुईं हैं। इसलिए कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि जितना पैसा मुख्यमंत्री ने तेलंगाना की जनता से चोरी किया है, उतना ही पैसा कांग्रेस सरकार बनने पर जनता के बैंक खातों में डाला जाएगा। कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को प्रति माह चार हजार रुपए का फायदा होगा।

राहुल गांधी ने कहा कि पहले कदम के तौर पर महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 2,500 रुपए जमा किए जाएंगे। एक हजार रुपये की कीमत वाले सिलेंडर को 500 रुपए में दिया जाएगा। कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा मिलेगी, इससे महिलाओं को हर महीने एक हजार रूपये बचेंगे। इस तरह इन सभी से महिलाओं को हर महीने चार हजार रुपये का फायदा होगा।

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केसीआर परिवार को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में लड़ाई दोराला तेलंगाना और जनता के बीच में है।केसीआर के परिवार ने कालेश्वरम प्रोजेक्ट के नाम पर प्रदेश की जनता से एक लाख करोड़ रुपए चोरी किए हैं। कालेश्वरम प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री केसीआर और केसीआर परिवार का एटीएम है। इस एटीएम को चलाने के लिए 2040 तक तेलंगाना के सभी परिवार 31,500 रुपए हर साल तेलंगाना के कर्ज के लिए देंगे।  राहुल गांधी ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव में बीआरएस, भाजपा और एआईएमआईएम एक साथ खड़े हैं। लड़ाई बीआरएस और कांग्रेस के बीच में है। एआईएमआईएम और भाजपा सिर्फ़ बीआरएस की मदद कर रही हैं। इसलिए जनता को दोराला सरकार को हटाने और प्रजाला सरकार स्थापित करने के लिए कांग्रेस का पूरा समर्थन करना होगा।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी