सोशल संवाद/डेस्क : वोट चोरी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वे इसलिए चुप हैं, क्योंकि वह जानते हैं कि उनकी चोरी पकड़ी गई है।

ये भी पढ़े : वोट काटना गरीबों के अधिकार छीनने की शुरुआत- राहुल गांधी
बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के 12वें दिन मोतिहारी में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर कोई निर्दोष व्यक्ति पर चोरी का आरोप लगाया जाए, तो वह तुरंत जवाब देगा। लेकिन वह रोजाना कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री वोट चोर हैं, तो पीएम चुप हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी चुप और डरे हुए हैं क्योंकि वह जानते हैं कि उनकी चोरी पकड़ी गई है। उन्होंने भाजपा के कुछ सांसदों के मैसेज का जिक्र करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री को वोट चोर न कहने की गुजारिश कर रहे हैं।
भाजपा को जिताने के लिए चुनाव आयोग द्वारा की जा रही धांधली को उजागर करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें लंबे समय से चुनाव में गड़बड़ी का शक था। उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट का उदाहरण देते हुए कहा कि फर्जी वोटरों से भाजपा ने जीत दर्ज की थी।
राहुल गांधी ने कहा कि बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र की तर्ज पर पूरे देश में जांच करके लोकसभा चुनावों, हरियाणा-महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश में हुई वोट चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा।
बिहार में चल रही एसआईआर प्रक्रिया के तहत चुनाव आयोग द्वारा भाजपा के इशारे पर काटे गए 65 लाख मतदाताओं का उल्लेख करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि संविधान में लिखा है कि हिंदुस्तान के हर नागरिक को एक वोट का अधिकार मिलेगा। इसलिए वोट चोरी संविधान पर हमला है। उन्होंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में शुरू हुई यह लड़ाई पूरे देश में फैलेगी।
राहुल गांधी ने देश के संस्थानों में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की बेहद कम भागीदारी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि देश की 500 सबसे बड़ी कंपनियों, प्राइवेट अस्पतालों, विश्वविद्यालयों और मीडिया में इन वर्गों का प्रतिनिधित्व नहीं है, जबकि ये वर्ग देश की 90 प्रतिशत आबादी हैं। उन्होंने कहा कि इस असमानता को खत्म करने के लिए दो कदम उठाए जाएंगे। पहला कदम जाति जनगणना है, इससे पता चलेगा कि किस वर्ग की कितनी आबादी है। जाति जनगणना से विकास का एक नया मॉडल मिलेगा। उनका दूसरा कदम आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा को हटाना है।
राहुल गांधी ने कहा कि देश पूरी ताकत तभी आगे बढ़ सकता है जब सबको साथ लिया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि जाति जनगणना से विकास का नया मॉडल मिलेगा, जिससे देश में संतुलन और बराबरी का मार्ग प्रशस्त होगा। अपर कास्ट, दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा या अल्पसंख्यक-हर किसी को देश में जगह और सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर वोट चोरी जारी रही तो यह लक्ष्य अधूरा रह जाएगा।
इस दौरान सम्मेलन में राजद नेता तेजस्वी यादव, इंडिया गठबंधन नेता दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद, कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल जयहिंद समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।








