---Advertisement---

राहुल गांधी बोले- बिहार की जनता पोलिंग बूथ पर सतर्क रहकर वोट चोरी को रोके

By Muskan Thakur

Published :

Follow
राहुल गांधी बोले- बिहार की जनता पोलिंग बूथ पर सतर्क रहकर वोट चोरी को रोके

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग के बीच मिलीभगत का आरोप लगाते हुए बिहार की जनता को विधानसभा चुनाव में पोलिंग बूथ पर सतर्क रहकर वोट चोरी रोकने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि वोट चोरी बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को रद्द करने का तरीका है, अगर संविधान खत्म हुआ तो जनता को मिलने वाले अधिकार भी समाप्त हो जाएंगे और फिर दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक, गरीब सामान्य वर्ग के पास कुछ नहीं बचेगा। देश में केवल अडानी, अंबानी जैसे 20-25 राजा होंगे और आम जनता देखती रह जाएगी।

ये भी पढे : PradhanMantri Gramin Awas Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

बिहार के बेगूसराय और खगड़िया में विशाल चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र, हरियाणा में चुनाव चुराए। अब बिहार में चुनाव आयोग ने महागठबंधन के समर्थक माने जाने वाले मतदाताओं के नाम सूची से काट दिए। राहुल गांधी ने बिहार की जनता से अपील की कि वह पूरी तरह सतर्क रहे और किसी भी कीमत पर वोट चोरी न होने दे। उन्होंने वोटर अधिकार यात्रा को मिले अभूतपूर्व समर्थन के लिए बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि चुनाव में महागठबंधन भारी बहुमत से जीत रहा है।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 56 इंच की छाती वाले दावे पर तंज कसते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बहादुरी का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से डरकर ऑपरेशन सिंदूर बीच में ही रोक दिया था, जबकि इंदिरा गांधी ने 1971 की जंग में अमेरिकी धमकी की परवाह नहीं की थी। सच्चाई ये है कि नरेंद्र मोदी सिर्फ ट्रंप से ही नहीं डरते, बल्कि उनका कंट्रोल अडानी और अंबानी के हाथों में है।अपने आक्रामक अंदाज में तंज कसते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि मतदान के दिन तक मोदी वोट पाने के लिए स्टेज पर डांस या योग भी कर देंगे, लेकिन चुनाव के बाद वे सिर्फ अडानी-अंबानी के लिए काम करेंगे।

विशाल जनसमूह के जोशीले नारों के बीच उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान पर पलटवार किया कि बिहार में उद्योग लगाने के लिए जमीन नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि अडानी को एक रुपये में जमीन दी जा सकती है, लेकिन बिहार की प्रगति के लिए जमीन नहीं है? उन्होंने मुंबई में धारावी की जमीन अडानी को दिए जाने का भी उल्लेख किया और कहा कि वहां रहने वाले बिहार के लोगों को हटाया जा रहा है।

कांग्रेस नेता ने बेरोजगारी और पलायन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बिहार के युवा नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन परीक्षा के पेपर लीक होने से उनके सपने अधूरे रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार चाहती है कि बिहार के युवा पूरे देश में मजदूरी करते रहें। उन्होंने प्रश्न किया कि अगर बिहार के लोग अपने खून-पसीने से दुबई जैसा शहर बना सकते हैं तो वे अपने ही प्रदेश को विकसित क्यों नहीं बना सकते। इस स्थिति के लिए जदयू-भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को मौका ही नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि यूपीए सरकार ने नालंदा जैसे बेहतरीन ऐतिहासिक विश्वविद्यालय को फिर से खड़ा करने और उसे शिक्षा का वैश्विक केंद्र बनाने का काम शुरू किया था, लेकिन एनडीए सरकार ने रोक दिया।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी और गलत ढंग से लागू की गई जीएसटी से छोटे एवं मध्यम व्यापार तबाह होने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार छोटे और मध्यम व्यवसायों को बढ़ावा देगी। अपना विजन सामने रखते हुए उन्होंने बताया कि वे चाहते हैं कि सामानों पर ‘मेड इन चाइना’ नहीं बल्कि ‘मेड इन बिहार’, ‘मेड इन बेगूसराय’ लिखा हो। उन्होंने यह भी वादा किया कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर बिहार में नालंदा जैसा एक विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय फिर से स्थापित किया जाएगा।

उन्होंने दोहराया कि बिहार की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं, उनके साथ रहने वाले कुछ अफसर चला रहे हैं, जो सीधे दिल्ली से निर्देश लेते हैं।राहुल गांधी ने जनता से महागठबंधन के उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार में बनने वाली महागठबंधन की सरकार हर वर्ग का प्रतिनिधित्व करेगी और इसमें बिहार की असली आवाज होगी।

इस दौरान उनके साथ वीआईपी नेता मुकेश सहनी, इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के नेता आईपी गुप्ता, कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, कन्हैया कुमार, अभय कुमार समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---