सोशल संवाद/डेस्क : बिहार में 3 पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ के बाद हाईअलर्ट जारी है। राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा अभी मोतिहारी में है।
इसी मोतिहारी के रक्सौल से 3 पाकिस्तानी आतंकियों ने बिहार में एंट्री की है। रक्सौल नेपाल बॉर्डर के करीब है। हाईअलर्ट को देखते हुए राहुल गांधी की यात्रा में भी कई बदलाव किए गए हैं।
इससे पहले सीतामढ़ी में वे जिस कैंप में रुके थे वहां से सीधे जानकी मंदिर पहुंचे। यहां कई जगहों पर स्वागत मंच बनाए गए थे, लेकिन राहुल वहां नहीं रुके।
मंदिर में दर्शन के बाद राहुल गांधी का रोड शो भी था, लेकिन वो कैंसिल कर दिया गया। राहुल गांधी अब ओपन जीप की जगह बंद गाड़ी से मोतिहारी के ढाका पहुंचे।
ढाका में उन्हें पैदल यात्रा करनी थी, लेकिन सुरक्षा में तैनात अधिकारियों ने उन्हें इसकी परमिशन नहीं दी। राहुल ने गांधी से ही लोगों का अभिवादन किया।
राहुल गांधी शाम साढ़े 7 बजे तक मोतिहारी में रहेंगे। वे शाम 5 बजे बापू सभागार में सभा करेंगे।








