सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट- संजय सिन्हा ) :-बड़बिल नगरपालिका क्षेत्र के सीमावर्ती झारखंड राज्य के नोवामुंडी प्रखंड अधीन दक्षिण-पूर्व रेलवे डिविजन के बड़ा जामदा रेलवे स्टेशन के आसपास रेलवे की जमीन पर बने अवैध रूप से बने मकानो एवं दुकानों को तोड़ने का कार्य आरंभ किया गया।सहायक अभियंता दक्षिण-पूर्व रेलवे डंगुवापोसी की तरफ से गुरूवार को अभियान शुरू किया गया। प्रातःकाल रेलवे अधिकारी एवं आरपीएफ की टीम जेसीबी मशीन के द्वारा रेलवै जमीन पर बने दुकान एवं मकान तोड़ना शुरू किया।

Read more : श्रीनाथ विश्वविद्यालय ने लॉरेंटियन विश्वविद्यालय, कनाडा के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया
विदित हो कि 26अगस्त 2023को दक्षिण पूर्व रेलवे विभाग द्वारा दुकान दारो को अंतिम नोटिस दिया गया था।रेलवे द्वारा भेजी नोटिस मे दर्शाया गया कि अमृत भारत योजना के तहत बड़ा जामदा रैलवै स्टेशन का नव निर्माण के तहत स्टेशन भवन,पार्किंग स्थल,रेलवे क्वाटर आदि बनाया जाऐगा।इसके लिए कार्य की स्वकृति मिल चुकी है।कार्य लगभग एक महिने के अंदर आरंभ होने की संभावनाएं हैं।विकास कार्यो मे बाधक अनाधिकृत रूप से बनै दुकान झुग्गी झोपड़ी है।नोटिस मे सात दिन का समय दिया गया था।