July 27, 2024 5:39 am
Search
Close this search box.

श्रीनाथ विश्वविद्यालय ने लॉरेंटियन विश्वविद्यालय, कनाडा के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया

सोशल संवाद/डेस्क :  श्रीनाथ विश्वविद्यालय ने लॉरेंटियन विश्वविद्यालय, कनाडा के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया। एमओयू के अनुसार, दोनों विश्वविद्यालय सम्मेलनों, नवाचार, अनुसंधान विकास कार्यक्रमों, कौशल विकास गतिविधियों और छात्र विनिमय कार्यक्रमों के संयुक्त आयोजन में एकदूसरे को सहयोग करेंगे।

इस एमओयू के तहत दोनो विश्वविद्यालय वैश्विक स्तर पर रोजगार, वैश्विक आवश्यकताओ और मानकों के अनुसार शैक्षणिक कार्यक्रमों के साथ-साथ संयुक्त व्यावसायिक प्रमाणन कार्यक्रमों के विकास और वितरण में पहल करेंगे।

इस एमओयू से विज्ञान, इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान  के छात्रों को नवाचार और नौकरी-उन्मुख विश्व स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने में अत्यंत लाभ होगा। श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम अपने छात्रो को विश्वस्तरीय शिक्षा और वैसे कौशल से युक्त करे कि वे वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना सके , इसलिए हमलोग आने वाले समय मे भी इस प्रकार के एमओयू करते रहेंगे।

डॉ. संतोष कुमार (श्रीनाथ विश्वविद्यालय में विदेश मामलों के मुख्य-समन्वयक) ने बताया कि दोनों विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से छात्रों के ज्ञान को अद्यतन (अपडेट) करने के लिए समसामयिक विषयों पर थोड़े-थोड़े अंतराल पर विशेषज्ञो को आमंत्रित कर वार्ता और कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित करेंगे तथा श्रीनाथ विश्वविद्यालय के छात्र कनाडा में लॉरेंटियन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 45-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स एक्सचेंज (छात्र विनिमय) कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे ।

इस एमओयू मे श्रीनाथ विश्वविद्यालय की ओर से  कुलपति डॉ. गोविंद महतो , डॉ. संतोष कुमार (श्रीनाथ विश्वविद्यालय में विदेश मामलों के मुख्य-समन्वयक) , विभागाध्यक्ष श्री शशिकांत सिंह, श्री अनुज कुमार पांडेय तथा लॉरेंटियन विश्वविद्यालय, कनाडा की ओर से प्रो. कलपदरुम पासी, डॉ. रमेश सुब्रमण्यम, निदेशक, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग  कंप्यूटेशन तथा वास्तुकला संकाय के डीन डॉ. जॉय ग्रे-मुनरो ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी