सोशल संवाद / जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत चल रहे ट्रैक मरम्मत, सिग्नलिंग और स्टेशन अपग्रेडेशन जैसे विकास कार्यों के कारण कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें, क्योंकि इन अस्थायी परिवर्तनों का असर झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के यात्रियों पर पड़ेगा।
यह भी पढ़े : पेट्रोल ₹120 लीटर तक पहुंच सकता है:वजह- तेल सप्लाई का सबसे बड़ा रास्ता बंद कर सकता है ईरान
रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू पैसेंजर को 25 जून (बुधवार) को रद्द कर दिया गया है।
इसके अतिरिक्त, ट्रेन संख्या 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल-बराभूम मेमू पैसेंजर को 28 जून को आद्रा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
वहीं, ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस को मंगलवार के दिन चांडिल–गुंडा बिहार–मुरी मार्ग से डायवर्ट रूट से चलाया गया।
रेलवे ने कहा है कि यह सभी बदलाव यात्रियों की सुरक्षा और भविष्य में बेहतर रेल सेवा के लिए किए जा रहे हैं। यात्रियों से सहयोग और समझ की अपेक्षा की गई है।