सोशल संवाद / जमशेदपुर : टाटानगर से हटिया के बीच चलने वाली लोकप्रिय ट्रेन टाटा-हटिया-टाटा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18601/18602) को आज से आगामी 18 दिनों तक रद्द कर दिया गया है। रांची रेल मंडल में चल रहे विकास कार्यों के चलते यह निर्णय लिया गया है।
रेलवे द्वारा जारी आधिकारिक सर्कुलर के अनुसार, यह ट्रेन 7 जून से 30 जून के बीच 7, 8, 9, 11, 12, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29 और 30 जून को दोनों दिशाओं (अप और डाउन) में रद्द रहेगी। इस अस्थायी रद्दीकरण से टाटानगर, चाकुलिया, गोविंदपुर, बरकाकाना, रांची आदि स्टेशनों के नियमित यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ सकती है, विशेष रूप से दैनिक यात्रा करने वाले और कार्यस्थल से जुड़े यात्रियों को।
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से वैकल्पिक ट्रेनों की जानकारी लेने और यात्रा से पूर्व अपडेट की जांच करने की अपील की है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था या अस्थायी ट्रेनों की घोषणा कर सकता है। वहीं, रद्दीकरण से प्रभावित यात्रियों को ऑनलाइन टिकट रिफंड या आरक्षण केंद्र पर रद्दीकरण प्रक्रिया के माध्यम से पूरा पैसा वापस किया जाएगा।