सोशल संवाद / जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल डिवीजन के झारसुगड़ा में विकास कार्यों के कारण टाटानगर से चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे के सर्कुलर के मुताबिक 19 अगस्त से 10 सितंबर के बीच 6 ट्रेन रद्द रहेगी। टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस, सांतरागाछी-नांदेड-सांतरागाछी एक्सप्रेस, सांतरागाछी-पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
यह भी पढ़े : रेलवे: टाटानगर रेलवे स्टेशन में 3 नए स्टाॅल खुलेंगे
ट्रेन नंबर 18477 पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस डायवर्ट रूट से चलेगी। ट्रेन कटक-संबलपुर-झारसुगड़ा-ईब होकर चलेगी। ट्रेन टाटानगर नहीं आएगी। ट्रेन 23,25,27,29,31 अगस्त और 8 सितंबर को डायवर्ट रूट से चलेगी। वहीं ट्रेन नंबर – 18478 ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस ईब-झारसुगड़ा-कटक होकर चलेगी। ट्रेन 26, 28,30 अगस्त , 1,8,9 सितंबर को डायवर्ट होकर चलेगी। ट्रेन नंबर- 20818 नई दिल्ली -भूवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस गोमो-आद्रा-मिदनापुर-हिजली-भद्रक-कटक होकर 31 अगस्त को चलेगी।
यह ट्रेन रहेगी रद्द
- 18109/18110 टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस- 19,20,21 अगस्त, 24 अगस्त से 2 सितंबर, 5 सितंबर से 10 सितंबर
- 12767 हुजूर साहेब नांदेड-सांतरागाछी एक्सप्रेस- 8 सितंबर
- 12768 सांतरागाछी- हुजूर साहेब नादेंड- 10 सितंबर
- 20822- सांतरागाछी- पुणे एक्सप्रेस- 6 सितंबर
- 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस-8 सितंबर
राउरकेला में शाॅर्ट टर्मिनेट रहेगी ट्रेन
- ट्रेन नंबर 13288 आरा-दुर्ग एक्सप्रेस राउरकेला में 23 अगस्त 25 अगस्त से 1 सितंबर, 8 और 9 सितंबर को शाॅर्ट टर्मिनेट रहेगी।
- ट्रेन नंबर-13287 दुर्ग -आरा एक्सप्रेस राउरकेला में 24 अगस्त 26 अगस्त से 2 सितंबर , 9 और 10 सितंबर को शार्ट टर्मिनेट रहेगी।
- 22861 हावड़ा-कांटाबाजी एक्सप्रेस राउरकेला में 24, 26,28 अगस्त और 9 सितंबर को शाॅर्ट टर्मिनेट होगी।
- 12872 टिटलागढ़ -हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस झारसुगड़ा में 24,26,28,30 अगस्त और 9 सितंबर को शाॅर्ट टर्मिनेट होगी।
- ट्रेन नंबर – 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस राउरकेला में 30 अगस्त, 1 और 8 सितंबर को शाॅर्ट टर्मिनेट होगी।
- 22862 कांटाबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस झारसुगड़ा में 1 और 8 सितंबर को शाॅर्ट टर्मिनेट होगी।
- 20836/20835 पुरी-राउरकेला -पुरी वंदेभारत एक्सप्रेस झारसुगड़ा में 24,26,28 ,30 अगस्त और 1 सितंबर को शाॅर्ट टर्मिनेट होगी।