December 22, 2024 12:05 am

चंपुआ विधानसभा चुनाव मे रेल न कर दे सियासी खेल

सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट -संजय सिन्हा ) : बोलानी मे वर्षो से उठ रही माँग टाटा बड़बिल पैसेंजर का विस्तारीकरण बोलानी तक लाने की माँग क्षेत्रवासियों के मन मे अंदर तुल पकड़ सकती है। बालागोड़ा ग्रामपंचायत के वोटर सत्ता धारी पार्टी से लेकर विपक्षी पार्टियो को टेंशन देने का मूड बना लिया है,जो सियासी खेल को बिगाड़ सकता है। ज्ञात हो कि बालागोड़ा के बोलानी मे टाटा बड़बिल ट्रेन के विस्तारीकरण की माँग के लिए दर्जनों आंदोलन हुआ।अनेको बार विभिन्न मंत्रियों को पत्र भी दिया गया। परंतु माँग के लिए सांसद से लेकर विधायक तक किसी ने इस मुख्य माँगो नजर मे ही नही रखा।

ज्ञात हो कि चुनाव के पूर्व देशवासियों के साथ साथ ओडिशा मे रेलवे,सड़क आदि बुनियादी सुविधाओं का उपहार केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से सौगात दी गई थी। परंतु टाटा पैसेंजर ट्रेन का विस्तारीकरण की माँग जस की तस रह गई। बालागोड़ा क्षेत्रवासियों के अनुसार बोलानी से बड़बिल रेलवेस्टेशन होतै हुए टाटा एवं विभिन्न स्थानो के लिए मालगाड़ी का संचालन होते आ रहा है। रेलवे विभागों को माल ढुलाई मे करोड़ों रूपये की कमाई हर महिने हो रही है। इसके वावजूद क्षेत्र के यात्रियों के लिए पैसेंजर ट्रेन आवागमन की माँगे को दरकिनार किया गया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर