October 15, 2024 2:30 am

झारखंड के सात जिलों में अगले कुछ घंटे में बारिश, 18 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

सोशल संवाद /डेस्क : रांची-झारखंड के सभी जिलों में 23 अगस्त तक बारिश की संभावना है. रांची और पलामू समेत कुछ जिलों में कुछ ही घंटे में बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें, तो रविवार को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने क्यों जारी किया है ऑरेंज अलर्ट?

झारखंड के दक्षिणी (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा) एवं निकटवर्ती मध्य भागों (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़) में 18 अगस्त को कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के उत्तर-पश्चिमी (पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा), उत्तर मध्य और मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 20 और 21 अगस्त को राज्य के पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. येलो अलर्ट जारी कर चेतावनी दी गयी है.

कुछ ही घंटे में कहां-कहां हो सकती है बारिश?

पलामू, गुमला, खूंटी, लोहरदगा, रांची, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले कुछ घंटे में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

रांची और आस-पास के इलाकों में कैसा रहेगा मौसम?

रांची और इसके आस-पास के इलाकों में 23 अगस्त तक बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 17 अगस्त को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 23 अगस्त तक सामान्यत: बादल छाए रहेंगे और हल्के से मध्यम दर्जे का बारिश होगी.

मौसम विभाग की आम लोगों से क्या है अपील?

मौसम को देखते हुए आम लोगों से आग्रह किया गया है कि सतर्क रहें और सावधान रहें. मौसम खराब रहने पर सुरक्षित स्थान पर ही शरण लें. कभी भी पेड़ के नीचे नहीं रुकें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में नहीं जाएं. खेत में हैं तो बाहर निकल जाएं और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी