---Advertisement---

राजनगर पुलिस ने भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट के साथ फर्जी लूटकांड का किया खुलासा ,पांच युवक गिरफ्तार

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
राजनगर पुलिस ने भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट के साथ फर्जी लूटकांड

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / सरायकेला: जिले के राजनगर थाना पुलिस ने भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट के साथ हो रहे फर्जी लूटकांड का खुलासा करते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. इनमें तीन भारत फाइनेंस के कलेक्शन एजेंट बताए जाते हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों में निवारण प्रधान, वासुदेव महतो, सुदीप भक्त (तीनो भारत फाइनेंस के कलेक्शन एजेंट) अरुण पुराण और विवेकानंद पातर शामिल है.

यह भी पढ़े : 23 मार्च, माँ भारती के जयघोष से गूंजेगा जमशेदपुर ; अखंड तिरंगा यात्रा होगी ऐतिहासिक, शहरवासियों का स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद बना रहे – काले

इनकी निशान देही पर पुलिस ने इनके पास से बायोमेट्रिक डिवाइस, हाउसिंग सर्वेक्षण वितरण के फॉर्म, भारत फाइनेंस के स्टाफ का कलेक्शन शीट, जला हुआ टैब, चाकू, दो मोटरसाइकिल, बायोमेट्रिक बैग, दो टैब, 7600 नगद बरामद किए हैं.

एसपी ने दी प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी

बुधवार को एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले साल सितंबर महीने से राजनगर थाना क्षेत्र में कलेक्शन एजेंट के साथ लूट कांड की घटना हो रही थी. 15- 15 दिन के बाद एफआईआर दर्ज कराया जा रहा था. शक होने पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया. टीम में शामिल सर्किल इंस्पेक्टर और थानेदार ने तकनीकी और मानवीय साक्ष्य के आधार पर मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कंपनी का कलेक्शन एजेंट ही किराए पर अपराधियों को लोकेशन देता था और लूट की झूठी कहानी गढ़कर पुलिस में एफआईआर दर्ज करता था.

उन्होंने बताया कि किराए के अपराधियों को दस- दस हजार रुपए इनके द्वारा दी जाती थी बाकी के पैसे आपस में बांट लेते थे. उन्होंने बताया कि चुकी कंपनी के कलेक्शन एजेंट निवारण प्रधान वासुदेव महतो और सुदीप भगत की इसमें संलिपिता थी इसलिए कांड का उद्वेदन नहीं हो पा रहा था मगर एसआईटी ने काफी अच्छे तरीके से अनुसंधान करते हुए न केवल कंपनी के कलेक्शन एजेंटों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, बल्कि कांड में शामिल पेशेवर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. इसके लिए उन्होंने पूरी टीम को सुसेवांक देने की घोषणा की.

टीम में ये थे शामिल

एसपी द्वारा गठित एसआईटी में एसडीपीओ सरायकेला समीर कुमार सवैया, सरायकेला इंस्पेक्टर शंभू प्रसाद गुप्ता, राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुभाष चंद्र शर्मा, सचिता मुर्मू, नंद जी राम गोंड, सिंगो हेंब्रम तकनीकी शाखा के संदीप कुमार दुबे, दीपक कुमार एवं राजनगर थाने की सशस्त्र बल शामिल थे.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट