सोशल संवाद/जमशेदपुर : सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया। गोविंदपुर एवं डोरकासाई स्थित जेवियर पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शानदार रहा।
इस स्कूल के दसवीं बोर्ड में राजनंदिनी 93% अंक पाकर स्कूल टॉपर रही। जबकि दूसरे स्थान पर श्वेता कुमारी रही इन्हें 90% अंक प्राप्त हुआ, तीसरे स्थान पर तमन्ना वर्मा जिन्हें 89% अंक प्राप्त हुआ। रोहन वर्मा एवं प्रियंका गोप को 88% अंक मिला।
जबकि इसी स्कूल के 12वीं परीक्षा में आयुष कुमार 92% के साथ स्कूल टॉपर बना। दूसरे स्थान पर सार्थक अग्रवाल रहा जिन्हें 81% अंक मिला, तीसरे स्थान पर आदर्श मनी 81%, चौथे स्थान पर सूर्यकांत प्रसाद 80% तथा सुमन गोप को 79% प्राप्त हुआ. इस अवसर स्कूल के निदेशक सुनील सिंह ने सफलता पाने वाले सभी छात्रों, शिक्षकों एवं अविभावकों को शुभकामनाएं दी है।