सोशल संवाद / डेस्क : एक्ट्रेस राखी सावंत की ज़िन्दगी इन दिनों परेशानियों से गुजर रही है. ट्यूमर के ऑपरेशन के बाद अब वह धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं. इसी बीच अब एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड रितेश ने कहा कि कुछ लोग राखी को परेशान कर रहे हैं और जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. उन्होंने दावा किया की वे परेशान करने वाले को पहचानते हैं, उन्होंने उनके नामों का खुलासा करने से इनकार किया और कहा कि वह ऐसा तभी करेंगे जब वह सभी सबूत इकट्ठा कर लेंगे.
यह भी पढ़े : Pushpa 2 में 6 मिनट सीन के लिए खर्च किए 60 करोड़, जानें कितने में बिके OTT राइट्स
राखी सावंत के एक्स हसबैंड रितेश ने कहा, “मैं सबकुछ बताऊंगा, पहले मुझे सारे सबूत मिलने दीजिए. मैं किसी से नहीं डरता. मैं लोगों का नाम लूंगा, लेकिन पहले मुझे सबूत तो मिलने दीजिए. मैं बस आपको ये बताना चाहता हूं कि कुछ लोग जो हमारे होने का दिखावा करते हैं, वहीं पीठ में खंजर भी घोप रहे हैं. मैं आपको बताऊंगा कि यह कौन है. हम इस बारे में पुलिस को सूचित कर रहे हैं.