September 14, 2024 10:36 am

Pushpa 2 में 6 मिनट सीन के लिए खर्च किए 60 करोड़, जानें कितने में बिके OTT राइट्स

सोशल संवाद/डेस्क : फिल्म पुष्पा अपने रिकॉर्ड तोड़ कमाई और सफलता के बाद पुष्पा 2 की शूटिंग में बीजी है. अल्लू अर्जुन फिलहाल अपनी फिल्म पुष्पा 2 में बीजी हैं। फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है इसलिए सभी इसको रैप अप करने के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं। फिल्म को लेकर चीजें काफी सीक्रेट रखी हैं, लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि मेकर्स ने 6 मिनट के एक सीन पर 60 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इस सीन की शूटिंग 30 दिन तक हुई थी। इसको लेकर आगे कुछ दिलचस्प जानकारी है जो फैंस को बहुत पसंद आएगी।

रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 का बजट 500 करोड़ का है। फिल्म के म्यूजिक राइट्स और हिंदी सैटेलाइट राइट्स टी सीरीज को 60 करोड़ में बेच दिए हैं। वहीं तेलुगु सैटेलाइट राइट्स को स्टार मां को दिए हैं। इसकी अमाउंट को लेकर कोई जानकारी नहीं है। वहीं खबर यह भी है कि नेटफ्लिक्स ने डिजिटल राइट्स लिए हैं और इसके 100 करोड़ दिए हैं। फिलहाल मेकर्स की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले पुष्पा 2 का पहला टीजर रिलीज हुआ था जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अल्लू के बर्थडे पर इस टीजर को रिलीज किया गया था। अल्लू ने टीजर शेयर करते हुए लिखा था, ‘मैं आप सबके बर्थडे विश के लिए बहुत शुक्रगुजार हूं। मेरा दिल आपके प्यार से भर गया है। प्लीज इस टीजर को मेरी तरफ से थैंक्यू समझें।’

पिछले साल अल्लू ने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया था जिसमें पुष्पा 2 साड़ी पहने नजर आ रहे थे और उनके चेहरे पर ब्लू और रेड कलर का पेंट लगा था। वहीं रश्मिका के बर्थडे पर उनका पोस्टर शेयर किया था। वैसे खबरें यह भी आ रही है कि हो सकता है फिल्म में संजय दत्त का स्पेशल अपीयरेंस होगा, लेकिन इस बारे में कुछ भी कन्फर्म नहीं है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी