---Advertisement---

रेड एफएम के कार्यक्रम में श्रीनाथ ग्लोबल विलेज वासियों ने खूब की मस्ती

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
रेड एफएम के कार्यक्रम में श्रीनाथ ग्लोबल विलेज वासियों ने खूब की मस्ती

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर: सुपर हिट्स 93.5 रेड एफएम  द्वारा पूजा ऑन व्हील्स कार्यक्रम का रविवार को तीसरा दिन था। इस भव्य और शानदार इवेंट का आयोजन आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ ग्लोबल विलेज में किया गया।  रेड एफएम  की टीम पूरी तैयारी के साथ कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए पहुंची थी। कार्यक्रम का प्रिंट मीडिया पार्टनर कोल्हान का प्रथम हिंदी दैनिक उदित वाणी था।

यह भी पढ़े : पूजा समितियों के 8 जोन के बैठक में रायशुमारी के बाद लिया निर्णय; जिले में दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस 13 अक्टूबर को : आशुतोष सिंह

कार्यक्रम में 1000 से ज्यादा महिलाओं और बच्चियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में कई दिलचस्प और मनोरंजक इवेंट आयोजित हुए। कॉलोनी वासियों ने  डांसिंग और  सिंगिंग के साथ बहुत मस्ती की। इवेंट में विजेता बनने के लिए गजब की ओर देखी गई।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मारुति सुजुकी,  स्टेट बैंक,  दमरो फर्नीचर और नेशनल इलेक्ट्रॉनिक  का सक्रिय सहयोग रहा। ये कार्यक्रम शहर के विभिन्न सोसाइटियों में आयोजित किये जा रहे हैं। पूरे शहर में कार्यक्रम का 10 राउंड होना है। लोगों का इस जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---